North Zone Athletics Championship: हरियाणा एथलेटिक्स अध्यक्ष दिलबाग सिंह ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित करने का बड़ा मंच है। महासचिव प्रदीप मलिक ने बताया कि लड़कियों के वर्ग में अराध्या, वंशिका, खुशी, अनुष्का, पावनी, रितिका, सोनम, सिमरन, गुंजन, अनीषा, अंजलि, हिमांशी, मुस्कान, काजल, प्रिया, पायल, साक्षी सहित 63 खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से राज्य का नाम रोशन करेंगी।North Zone Athletics Championship
वहीं, फरीदाबाद मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड़ ने बताया कि लड़का वर्ग में देव, दक्ष, सुमित, शिवम, अनुज, शौर्य, हिमांशु, मानव, सक्षम, रजत, चिराग, मनोज, रुद्र, निश्चय, देवांश, आयुष, प्रिंस, नितेश, सौरभ, जतिन, दीपांशु, साहिल, जयदीप, शुभम, आदित्य, कृष्ण, अनमोल, सचिन सहित 80 खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे।North Zone Athletics Championship
बता दें कि हरियाणा की एथलेटिक्स टीम ने पिछले वर्षों में शानदार प्रदर्शन कर कई राष्ट्रीय पदक हासिल किए हैं। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि खिलाड़ी अपनी मेहनत और खेल कौशल से राज्य का परचम ऊंचा करेंगे।North Zone Athletics Championship













