Railway Alert: हरियाणा में रेलयात्रियों को जानकारी दी गई है कि 20 सितंबर को रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन का रूट बदल जाएगा। जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन इस बार सीकर जंक्शन पर भी ठहराव करेगी।
रूट बदलने का कारण
बीकानेर मंडल के सादुलपुर यार्ड में RUB कंस्ट्रक्शन और दूधवाखारा-आसलु स्टेशन के बीच तकनीकी कार्य चल रहे हैं। इसी वजह से ब्लॉक लिया गया है और कई ट्रेनों के संचालन प्रभावित हुए हैं।
नया रूट
ट्रेन नंबर 14824, रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस, रेवाड़ी से रवाना होने के बाद लोहारू-सीकर-चूरू मार्ग से चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन चिड़ावा, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर और फतेहपुर शेखावाटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
वापसी मार्ग
सामान्य दिनों में ट्रेन रेवाड़ी से दोपहर 1:10 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 2:40 बजे जोधपुर पहुंचेगी। लेकिन 20 सितंबर को रेवाड़ी से रवाना होने के बाद यह लोहारू स्टेशन से सीकर ट्रैक पर जाएगी। सीकर में ठहराव के बाद ट्रेन चूरू होते हुए अपने गंतव्य जोधपुर के लिए रवाना होगी।













