Haryana Weather Update: मौसम विभाग ने आज हरियाणा के छह जिलों में हल्की बारिश का अनुमान लगाया है। इनमें पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल और पानीपत शामिल हैं। इन जिलों के कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा। आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम पूरी तरह से साफ रहने का पूर्वानुमान है।
बारिश के थमने के साथ ही दिन में धूप खिलने से गर्मी बढ़ने लगी है। वहीं, रात के समय ठंड का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार से मानसून की वापसी भी होगी।
इस मानसून सीजन में प्रदेश में सामान्य से 39 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। हिसार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार, 18 सितंबर तक औसतन 408.2 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 567.9 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
सबसे अधिक बारिश यमुनानगर में 1115.7 एमएम दर्ज की गई है। वहीं, सिरसा में सबसे कम 346.6 एमएम बारिश हुई है। गुरुवार को अधिकतम तापमान हिसार में 36.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया।
मौसम विभाग ने लोगों से कहा है कि धूप और बढ़ती गर्मी के कारण दिन में सावधानी बरतें। वहीं, मानसून की वापसी के साथ आने वाले दिनों में हल्की बारिश से मौसम में राहत मिल सकती है।













