Haryana News: हरियाणा रोडवेज में झटका! हिसार-चंडीगढ़ और सिरसा रूट की बसों के किराए बढ़े

On: September 16, 2025 4:30 PM
Follow Us:
Haryana News: हरियाणा रोडवेज में झटका! हिसार-चंडीगढ़ और सिरसा रूट की बसों के किराए बढ़े

Haryana News: हरियाणा परिवहन विभाग ने रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों के किराए में बढ़ोतरी कर दी है। हिसार रोडवेज डिपो ने सिरसा और चंडीगढ़ रूट की बसों का संचालन अब बस स्टैंड के पिछले गेट से शुरू किया है। इसका उद्देश्य बस स्टैंड के आसपास ट्रैफिक जाम को कम करना है। लेकिन इस बदलाव के कारण बसों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है, जिससे किराए में इजाफा करना पड़ा।

अब हिसार से सिरसा का किराया 105 रुपये की बजाय 110 रुपये और हिसार से चंडीगढ़ का किराया 320 रुपये की बजाय 325 रुपये हो गया है। रोडवेज प्रबंधन का कहना है कि पिछले गेट से दोनों रूट की बसों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है, इसलिए किराया बढ़ाना जरूरी था।

इस नई व्यवस्था से यात्रियों को परेशानी भी हो रही है। पहले बालसमंद रूट की बसें शहर के बीचोंबीच से गुजरती थीं, लेकिन अब ये भी पिछले गेट से जा रही हैं। इसका मतलब यात्रियों को बस पकड़ने के लिए बस स्टैंड तक आना पड़ेगा। पहले लोग रानी लक्ष्मीबाई चौक और अन्य जगहों से बस पकड़ लेते थे। अब उन्हें ऑटो या अन्य परिवहन साधनों पर खर्च करना पड़ेगा।

हिसार डिपो के अधिकारी के अनुसार, पिछले गेट से हिसार समेत अन्य डिपो की लगभग 600 बसें संचालित हो रही हैं। सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक 5 नंबर काउंटर से 16 नंबर काउंटर तक की सभी बसें पिछले गेट से ही अपने गंतव्य के लिए निकल रही हैं।

जाम से छुटकारा दिलाने के लिए उपायुक्त ने रोडवेज और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर चंडीगढ़ और सिरसा रूट की बसें पिछले गेट से संचालित करने के निर्देश दिए थे। महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने बताया कि यह कदम ट्रैफिक को नियंत्रित करने और शहर में सुविधा बढ़ाने के लिए उठाया गया है।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now