Sports News: भुवनेश्वर में होगी जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप, जानिए हरियाणा से कौन कौन खिलाडी लेगे भाग

On: September 14, 2025 9:37 AM
Follow Us:
SPORTS NEWS

Sports News: एथलेटिक्स हरियाणा के अध्यक्ष दिलबाग सिंह ने बताया कि आगामी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में केवल उन्हीं खिलाड़ियों को प्रवेश मिलेगा जो एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) के नियमों के अनुसार 14, 16, 18 और 20 वर्ष तक के आयु वर्ग में आते हैं। इसमें लडक़े और लड़कियां दोनों भाग ले सकेंगे।Sports News

महासचिव प्रदीप मलिक ने जानकारी दी कि भारतीय एथलेटिक्स महासंघ द्वारा आयोजित जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 10 से 14 अक्टूबर तक भुवनेश्वर (उड़ीसा) में किया जाएगा।Sports News

इसके लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 24 सितंबर तक एथलेटिक्स हरियाणा की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी वर्गों के इवेंट का खेल शेड्यूल भी 24 सितंबर को वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

फरीदाबाद मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड़ ने बताया कि चैंपियनशिप में सभी आयु वर्गों के लिए ट्रैक, जंप और थ्रो जैसे इवेंट आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई खिलाड़ी प्रतियोगिता से पहले या प्रतियोगिता के दौरान शक्तिरोधक पदार्थ का सेवन करता है या फर्जी जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करता है,

तो उस पर न केवल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी बल्कि आजीवन प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है। आयोजकों ने खिलाड़ियों से नियमों का पालन करने और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now