Fire News: NH 48 पर भीषण आग का कहर, ट्रक खाक और यात्रियों को झेलना पड़ा लंबा जाम

On: September 11, 2025 6:28 PM
Follow Us:
सिधरावली के पास ट्रक में अचानक लगी आग, धुएं के कारण हाईवे पर घंटों तक रुका यातायात फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

Haryana News: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गुरुवार दोपहर सिधरावली स्थित ऑटोटैक्स कंपनी के निकट बड़ा हादसा हो गया। चलते ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया और हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, धुएं के कारण दृश्यता कम हो गई और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि हादसे के चलते हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसे धीरे-धीरे हटाया गया। ट्रक में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर हाईवे पर सुरक्षा और आपातकालीन प्रबंधन की चुनौतियों को उजागर कर दिया है।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now