Haryana Police का ड्रंक एंड ड्राइव पर शिकंजा, 71 चालकों के चालान

On: September 9, 2025 6:49 PM
Follow Us:
Haryana Police का ड्रंक एंड ड्राइव पर शिकंजा, 71 चालकों के चालान

Haryana Police: रेवाड़ी पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए तीन दिनों का विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने नशे में वाहन चलाने वाले कुल 71 चालकों के चालान किए। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना कराने के लिए की गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात के समय अक्सर कई वाहन चालक नशे की हालत में गाड़ी चलाते हैं, जिससे वे न केवल अपनी जान खतरे में डालते हैं बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा बन जाते हैं। ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए रेवाड़ी पुलिस समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करती है। इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार ट्रैफिक सुरक्षा अभियान भी चलाए जा रहे हैं।Haryana Police

मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 185 के तहत शराब पीकर वाहन चलाना दंडनीय अपराध है और इस पर कड़ी सजा का प्रावधान है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ड्रंक एंड ड्राइव जैसी खतरनाक प्रवृत्तियों पर रोक लगाने के लिए भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान जारी रहेंगे। पुलिस का उद्देश्य सड़क हादसों पर अंकुश लगाना और लोगों की जान की सुरक्षा करना है।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now