Haryana Roadways: हरियाणा परिवहन विभाग की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। जींद बस स्टैंड से हल्द्वानी जाने वाली रोडवेज बस का किराया अब घटा दिया गया है। पहले इस रूट पर यात्रियों को 766 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन अब किराया घटाकर 594 रुपए कर दिया गया है। इसका मतलब है कि यात्रियों को 172 रुपए की राहत मिली है।
पिछले दिनों पहाड़ों में हुई भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जींद से हल्द्वानी जाने वाली बस का रूट बदलना पड़ा था। पहले यह बस बिजनौर के रास्ते चलती थी, लेकिन तब इसे हरिद्वार होते हुए हल्द्वानी भेजा गया। रूट लंबा होने के कारण यात्रियों से अतिरिक्त किराया लिया जा रहा था। अब हालात सामान्य होने पर बस अपने मूल निर्धारित रूट से चल रही है, जिससे किराया पहले जैसा हो गया है।
जींद डिपो के अधिकारी ने बताया कि वाया बिजनौर होकर बस को 434 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी और किराया 594 रुपए था। लेकिन वाया हरिद्वार बस को 521 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही थी, यानी 87 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही थी। इसी वजह से किराया बढ़ाकर 766 रुपए कर दिया गया था।
अधिकारी ने आगे बताया कि अब बस अपने मूल रूट वाया बिजनौर होकर हल्द्वानी के लिए संचालित हो रही है। इस कारण यात्रियों को पहले वाला किराया ही देना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि जींद से कटरा जाने वाली बस फिलहाल जम्मू तक ही जा रही है। पहाड़ों में भूस्खलन के कारण कटरा तक मार्ग अवरुद्ध था। जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, बस को कटरा तक चलाया जाएगा।
इस बदलाव से यात्रियों को न केवल किराए में राहत मिली है बल्कि यात्रा का समय भी कम हुआ है। विभाग ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे बस के वर्तमान रूट और समय के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं। इस कदम से रोडवेज सेवाओं में सुविधा और सुगमता बढ़ी है और यात्री आसानी से हल्द्वानी और आगे की यात्रा कर सकेंगे।













