Haryana News: अलीगढ़-पलवल हाईवे को मिली हरी झंडी! अब दिल्ली-एनसीआर तक सफर होगा आसान और सुपर फास्ट

On: September 1, 2025 4:32 PM
Follow Us:
Haryana News: अलीगढ़-पलवल हाईवे को मिली हरी झंडी! अब दिल्ली-एनसीआर तक सफर होगा आसान और सुपर फास्ट

Haryana News: हरियाणा और आसपास के राज्यों को जोड़ने के लिए सरकार लगातार नए हाईवे का निर्माण कर रही है। इसी कड़ी में अब अलीगढ़-पलवल हाईवे को हरी झंडी मिल गई है। इस हाईवे का निर्माण होली से पहले शुरू होने वाला है और इसका फाइनल ड्राफ्ट तैयार हो चुका है।

अलीगढ़-पलवल हाईवे की कुल लंबाई 72 किलोमीटर होगी और इसके निर्माण पर लगभग 1361 करोड़ रुपये खर्च होंगे। हाईवे का काम हरियाणा की सीडीएस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी करेगी। निर्माण और चौड़ीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण का काम भी तेज गति से चल रहा है।

इस हाईवे के लिए कुल 31 गांवों की जमीन ली जाएगी। जिन किसानों की जमीन में आ रही है, उन्हें सरकार मोटा मुआवजा दे रही है। अब तक 18 गांवों को मुआवजा मिल चुका है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) इस हाईवे की 46 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करेगा। अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहा से निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके लिए कुल 281 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जाएगी, जिसमें से लगभग 100 हेक्टेयर जमीन पहले ही अधिग्रहित हो चुकी है।

अब तक लगभग 700 किसानों को 100 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है। वहीं 280 किसानों को जल्द ही 40 करोड़ रुपये मिलेंगे। कुल 1200 किसानों को मुआवजे की डिमांड भेजी गई है। खैर और जट्टारी में 33 किलोमीटर लंबा बाइपास बनाया जाएगा। खैर से अंडला तक 10 किलोमीटर और जट्टारी से आगे तीन किलोमीटर फोरलेन रोड बनेगी। खैर के राजपुर गांव में टोलप्लाजा भी बनेगा।

यह एक्सप्रेसवे टप्पल में यमुना एक्सप्रेसवे और पलवल में ईस्टर्न पेरिफेरल रोड से जुड़ जाएगा। इस हाईवे से अलीगढ़ से आगरा, मथुरा, दिल्ली एनसीआर, ग्रेटर नोएडा, पलवल और गुरुग्राम तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा। यह जानकारी विभिन्न स्रोतों से जुटाई गई है, लेकिन इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी स्रोतों पर है।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now