यह खबर गुरुग्राम के स्टूडेंट्स के लिए खुशी की है. Gurugram University ने अपने छात्रों के लिए सुरक्षित और किफायती परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से Rapido के साथ साझेदारी की है. इससे छात्र आसानी से और कम खर्च में दिल्ली-NCR के किसी भी स्थान तक सफर कर सकेंगे.
यूनिवर्सिटी के सभी स्टूडेंट्स अब Rapido की बाइक सेवा का उपयोग करके 25 प्रतिशत की विशेष छूट का लाभ उठा सकेंगे. यानी राइड का किराया सामान्य से कम लगेगा. यह छूट छात्रों के लिए सफर को और आसान और सस्ता बना देगी.
छात्रों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे. सबसे पहले Rapido की ओर से दिए गए QR कोड को स्कैन करना होगा. इसके बाद यूनिवर्सिटी का आई-कार्ड अपलोड करना होगा. इसे करने के बाद छात्र को एक प्रोमो कोड मिलेगा.
जब भी छात्र राइड बुक करेंगे, प्रोमो कोड दर्ज करना होगा. भुगतान के समय यह कोड स्वतः 25 प्रतिशत की छूट लागू कर देगा. यह प्रक्रिया छात्रों के लिए सरल और सीधे तरीके से छूट का लाभ लेने का अवसर देती है.
इस अवसर पर गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. संजय कौशिक, Rapido हेड सर्विसेज बाइक्स दिल्ली एनसीआर अमन शर्मा, मैनेजर शेखर और ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. अमन वशिष्ठ समेत कई अन्य लेक्चरर्स मौजूद रहे. सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे छात्रों के लिए उपयोगी बताया.













