फरीदाबाद से चंडीगढ़ और देहरादून के लिए 10 नई AC बसें जल्द, यात्रियों के लिए बड़ा आराम और सुविधा की शुरुआत!

On: August 29, 2025 4:04 PM
Follow Us:
फरीदाबाद से चंडीगढ़ और देहरादून के लिए 10 नई AC बसें जल्द, यात्रियों के लिए बड़ा आराम और सुविधा की शुरुआत!

हरियाणा के लोगो के लिए एक बड़ी खबर आई है। हरियाणा के फरीदाबाद से चंडीगढ़ और देहरादून रूट पर जल्द ही नई AC बस चलेंगी। इस रूट पर 10 नई बस चलेंगी । जिसे लेकर रोडवेज विभाग कार्रवाई को कर रहा है।

हरियाणा रोडवेज़ शाखा के महाप्रबंधक ने बताया कि, परिवहन विभाग ने 10 नई AC बसें फरीदाबाद डिपो भेजी हैं। अभी तक उनके पास बसों की संख्या 160 थी लेकिन अब 170 हो गई है।

इन बसों को चंडीगढ़, शिमला और देहरादून रूट पर चलाया जाएगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगो ने सहारनपुर और मेरठ के लिए बस मांग की हैं। इन बसों के शुरू होने से सहारनपुर और मेरठ के यात्रियों को काफी लाभ होगा। फरीदाबाद रोजवेज डिपो से अमृतसर, जयपुर, दिल्ली, आगरा, चंडीगढ़, शिमला, देहरादून, वैजनाथ, कटरा, मथुरा और अलीगढ़ के लिए बसे चलेंगी ।

अभी सिर्फ शिमला, देहरादून, चंडीगढ़, जयपुर के रूट पर AC बसों की सेवा थी। लेकिन अब कई रूट पर भी लोगों को AC बसों सेवा मिलेगी। इसके साथ ही फरीदाबाद औद्योगिक शहर है। जहां पर दूर-दूर से लोग आकर काम करते है। नई बसों के चलने लोगो को काफी फायदा होगा । माना जा रहा है कि कि अगले तीन दिनों में बस सेवा को शुरू किया जाएगा । जिसके बाद रूट प्लान रेडी कर बसे चलेंगी ।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now