बाबा रामदेवरा जी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी! फतेहाबाद से बाबा रामदेवरा तक अब सीधी बस सेवा शुरू

On: August 29, 2025 2:15 PM
Follow Us:
बाबा रामदेवरा जी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी! फतेहाबाद से बाबा रामदेवरा तक अब सीधी बस सेवा शुरू

फतेहाबादवासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। अब लोगों को बाबा रामदेव जी के दर्शन के लिए लंबी-लंबी यात्राओं में परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। फतेहाबाद डिपो से राजस्थान के प्रसिद्ध रामदेवरा धाम के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो गई है। इस बस सेवा की शुरुआत होते ही श्रद्धालुओं के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। अब वे सीधे बस के जरिए बाबा रामदेव जी के मंदिर तक पहुँच पाएंगे और बिना किसी झंझट के यात्रा का आनंद ले सकेंगे।

यह बस फतेहाबाद से चलकर डांगढ़, खरखेडी, भट्टू, चौपाटा और बीकानेर होते हुए रामदेवरा पहुँचेगी। इस बस सेवा से खासकर उन श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी जो हर साल बाबा रामदेव जी के मेले और अन्य अवसरों पर मंदिर दर्शन के लिए जाते हैं। अब उन्हें बीच में बस बदलने की जरूरत नहीं होगी और वे एक ही बस से सीधी यात्रा कर पाएंगे।

बस का टाइम टेबल भी निर्धारित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, यह बस रोजाना सुबह 8:10 बजे फतेहाबाद से रवाना होगी। खरखेडी से यह 8:35 बजे, भट्टू से 9:30 बजे और चौपाटा से 10:00 बजे रामदेवरा के लिए निकलेगी। बीकानेर से यह बस शाम 5:30 बजे चलेगी और रात 10:00 बजे रामदेवरा पहुँचेगी। वहीं वापसी के दौरान बस सुबह 8:10 बजे रामदेवरा से चलेगी और दोपहर 1:00 बजे बीकानेर से रवाना होकर रात 10:00 बजे फतेहाबाद पहुँचेगी।

स्थानीय श्रद्धालुओं ने इस सुविधा का स्वागत किया है। उनका कहना है कि यह बस सेवा शुरू होने से यात्रा में समय और पैसे दोनों की बचत होगी। साथ ही बुजुर्ग और महिलाएँ भी आसानी से बिना किसी रुकावट के रामदेवरा दर्शन कर सकेंगी। प्रशासन का मानना है कि यह कदम न केवल श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक साबित होगा, बल्कि आपसी धार्मिक और सांस्कृतिक जुड़ाव को भी मजबूत करेगा।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now