Haryana Weather News: मौसम विभाग की चेतावनी! हरियाणा के इन जिलों में होगी हल्की बारिश,18 जिलों में जारी किया अलर्ट

On: August 28, 2025 2:32 PM
Follow Us:

Haryana Weather News:  हरियाणा में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। बुधवार को प्रदेश के 13 जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई थी । हालांकि मौसम विभाग ने आज किसी भी जिले में बारिश का बड़ा अलर्ट जारी नहीं किया है। केवल कुछ इलाकों में हल्की फुहारें पड़ सकती हैं।

जिन जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है उनमें पंचकूला, अंबाला, करनाल ,यमुनानगर, पानीपत, सोनीपत झज्जर, महेंद्रगढ़ रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद मेवात और पलवल शामिल हैं। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश की शुरुआत हल्की फुहारों से होगी लेकिन महीने के अंत में इसका असर तेज़ी से बढ़ेगा।

31 अगस्त से हरियाणा में मौसम पूरी तरह बदलने वाला है। विभाग ने 31 अगस्त से लगातार तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई जिलों में तेज़ बरसात से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। वहीं राज्य में अब तक सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है।

अभी तक सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में रिकॉर्ड की गई है जबकि सबसे कम बारिश सिरसा जिले में हुई है। विभाग ने 29 अगस्त को महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात, पलवल, और कुरुक्षेत्र में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। वहीं पंचकूला अंबाला और यमुनानगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने साफ किया है कि आने वाले दिनों में अंबाला यमुनानगर मेवात और पलवल में तेज़ बारिश का ख़तरा है। जबकि सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, कैथल, और जींद में हल्की फुहारें देखने को मिलेंगी। 31 अगस्त से लेकर शुरुआती सितंबर तक हरियाणा में मानसून एक बार फिर ज़ोर पकड़ सकता है।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now