Haryana CET 2025: हरियाणा में CET 2025 परीक्षा 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने जा रही है। इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक cet2025groupc.hryssc.com पर एक्टिव है। एडमिट कार्ड जारी होने के मात्र 11 घंटे के भीतर ही करीब 9 लाख 14 हजार 665 उम्मीदवारों ने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभ्यर्थी परीक्षा को लेकर कितने गंभीर और तैयार हैं।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने CET परीक्षा को लेकर कुछ सख्त निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, किसी भी प्रकार की घड़ी, बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पेन, पेंसिल, रबर, शार्पनर, करेक्शन फ्लुइड, चेन, अंगूठी, झुमके, नथ, कड़ा, हार, ताबीज आदि वस्तुएं लाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। अगर किसी अभ्यर्थी के पास यह चीजें पाई जाती हैं तो उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
साथ लानी होंगी ये जरूरी चीजें
परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थियों को रंगीन प्रिंटेड एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है। उसमें हाल ही की रंगीन फोटो लगी हो और ‘मार्क A’ पर खुद के हस्ताक्षर होने चाहिए। इसके साथ ही, ओरिजिनल फोटो पहचान पत्र जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर कार्ड या पासपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। मोबाइल में स्कैन की गई या फोटोकॉपी पहचान पत्र मान्य नहीं होगी।
परीक्षा हॉल से जुड़ी अहम हिदायतें
परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को HSSC की ओर से नीला या काला बॉल पेन ही दिया जाएगा। वे खुद का पेन नहीं ला सकते। OMR शीट को फोल्ड करना, फाड़ना या उस पर कोई निशान लगाना मना है। परीक्षा की शुरुआत और आखिरी 30 मिनट के दौरान वॉशरूम जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा खत्म होने से पहले कोई भी अभ्यर्थी हॉल से बाहर नहीं जा सकेगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट hryssc.com पर जाएं। होमपेज पर दिए गए “CET 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक” पर क्लिक करें। अब लॉगिन डैशबोर्ड खुलेगा जहां अपना पंजीकरण नंबर या मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालें। एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा जिसे डाउनलोड करें। पासवर्ड भूलने की स्थिति में ‘फॉरगेट पासवर्ड’ पर क्लिक कर OTP की मदद से नया पासवर्ड बना सकते हैं













