Haryana: वार्ड नंबर 14 के नरेंद्र नगर, मोहन नगर और राजीव नगर कॉलोनियों में सीवर की समस्या के समाधान के लिए 86 लाख रुपये की लागत से नई सीवर लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। सोमवार को नगर निगम महापौर राजीव जैन और पार्षद सुर्या दहिया ने होली चाइल्ड स्कूल के पास नारियल फोड़कर इस कार्य का शुभारंभ किया। महापौर ने बताया कि नरेंद्र नगर और रूप नगर की गलियों में गंदे सीवर के पानी के जमा होने की शिकायतें बार-बार मिल रही थीं, जिनके समाधान के लिए यह कदम उठाया गया है।
महापौर राजीव जैन ने बताया कि नरेंद्र नगर क्षेत्र में सीवर के पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए सीवर लाइन के गंदे पानी को बानियापुर खुर्द की मुख्य सड़क से डायवर्ट किया जा रहा है। पहले इस गंदे पानी के कारण लोगों को गलियों में बदबू और बीमारी फैलने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। अब इस कार्य के पूरा होने पर क्षेत्रवासियों को गंदे पानी से निजात मिलेगी और स्वच्छता बनी रहेगी।
रठधाना गांव में बनेगा नया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
महापौर ने जानकारी दी कि रठधाना गांव में 90 करोड़ रुपये की लागत से नया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इसके बनने के बाद शहर में सीवर जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर में साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने के लिए नगर निगम लगातार प्रयासरत है और आने वाले समय में सीवर और ड्रेनेज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए और भी कदम उठाए जाएंगे।
सेक्टर-23 में फुटपाथ की मरम्मत का कार्य शुरू
महापौर राजीव जैन ने वार्ड 18 के सेक्टर-23 में फुटपाथ की मरम्मत कार्य की शुरुआत भी कर दी है। इस कार्य पर 28 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि फुटपाथ के साथ-साथ टूटे हुए डिवाइडर की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा। क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार शिकायतें मिलने के बाद अब उनकी समस्या का समाधान किया जा रहा है। इस मौके पर राजेश दहिया, शैलेन्द्र गौतम, विकाश तिवारी, विक्की शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।













