Faridabad: सेक्टर-56 में बनेगा 50-बेड का सरकारी अस्पताल, दो लाख लोगों की किस्मत बदलने की तैयारी शुरू हुई

On: July 14, 2025 3:27 PM
Follow Us:
Faridabad: सेक्टर-56 में बनेगा 50-बेड का सरकारी अस्पताल, दो लाख लोगों की किस्मत बदलने की तैयारी शुरू हुई

Faridabad: सेक्टर-56 में 50 बिस्तरों का अस्पताल बनाने की तैयारी चल रही है, जिससे आसपास की कॉलोनियों और सेक्टरों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। करीब दो लाख की आबादी को इसका लाभ मिलेगा। फिलहाल इस इलाके में कोई सरकारी अस्पताल नहीं है, जिसके कारण लोगों को इलाज के लिए दूर जाना पड़ता है। इस अस्पताल के बनने से आसपास के लोगों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

विधायक की मांग पर सीएमओ ने भेजा प्रस्ताव

सेक्टर-55, 56 और राजीव कॉलोनी के लोगों की लंबे समय से अस्पताल खोलने की मांग थी, जिसे लेकर एनआईटी विधायक सतीश फगाना ने मुख्यमंत्री नायब सिंह से बात की थी। इसके बाद विधायक ने इस विषय पर सीएमओ डॉ. जयंत आहुजा से चर्चा की। सीएमओ ने विधायक की मांग पर प्रस्ताव तैयार कर स्वास्थ्य महानिदेशक (डीजी) को भेज दिया है।

अब नहीं जाना पड़ेगा दूर इलाज के लिए

फिलहाल सेक्टर-56 के आसपास कोई बड़ा सरकारी अस्पताल नहीं है। मरीजों को इलाज के लिए जिला सिविल बादशाह खान अस्पताल या बल्लभगढ़ अस्पताल जाना पड़ता है। अब इस अस्पताल के बनने से यह स्थिति सुधरेगी। राजीव कॉलोनी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता भीखी राम ने कहा कि अस्पताल बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी और गंभीर मरीजों को दूर नहीं जाना पड़ेगा।

आसपास के इलाकों को मिलेगा लाभ

इस अस्पताल के बनने से सेक्टर-55, 56, समयपुर रोड, सोहना रोड, राजीव कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, सरूरपुर, जीवन नगर, गौच्छी, कुरेशीपुर, फतेहपुर तगा, खेड़ी कलां और नगला एन्क्लेव जैसे इलाकों के लोगों को लाभ होगा। अभी इन इलाकों में स्वास्थ्य केंद्र तो हैं, लेकिन कोई सरकारी अस्पताल नहीं है। विधायक सतीश फगाना ने कहा कि हर नागरिक को अपने घर के पास बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए, इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री और सीएमओ से अस्पताल बनवाने की बात की गई है।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now