Gurugram Stadium Project: गुरुग्राम में एक आधुनिक स्टेडियम बनने की खबर जैसे ही फैली, इलाके के खिलाड़ियों और युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को फर्रुखनगर नगरपालिका की बैठक में इस योजना की घोषणा की। उन्होंने बताया कि चांद नगर रोड पर नगरपालिका की 9 एकड़ जमीन पर यह स्टेडियम बनाया जाएगा। इससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को प्रशिक्षण व प्रतियोगिताओं का अवसर मिलेगा।
फर्रुखनगर नगरपालिका अध्यक्ष बीरबल सैनी द्वारा रखे गए कुल 9 विकास प्रस्तावों पर चर्चा हुई जिनमें से अधिकतर को मंत्री ने स्वीकृति दे दी। इनमें सामुदायिक केंद्र के पास 500 वर्ग गज में लाइब्रेरी का निर्माण, एक कॉलोनी का नाम आदर्श नगर रखना और 5 किलोमीटर मॉडल रोड विकसित करना शामिल है। यह कार्य क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ाने और मूलभूत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।
जल निकासी और चौपाल विकास को भी हरी झंडी
फाजिलपुर मोड़ स्थित तालाब तक जल निकासी के लिए सिविल अस्पताल से एक स्टडी करवाने की बात भी बैठक में आई जिसे मंत्री ने मंजूरी दी। साथ ही प्रजापति चौपाल के विकास को भी स्वीकृति मिल गई है। इससे गांवों में रहने वाले लोगों को सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए बेहतर स्थल मिल सकेगा।
शिक्षा को मिली प्राथमिकता और राहत
बैठक में शिक्षा को भी गंभीरता से लिया गया। सरकारी बालिका विद्यालय के निर्माण कार्य के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए संस्कृति मॉडल स्कूल में अतिरिक्त कमरों की व्यवस्था और वहां रखी ईवीएम मशीनों को हटाने की बात भी उठाई गई। मंत्री ने इसपर जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
फर्रुखनगर बायपास और बस स्टैंड के निर्माण की मांग को लेकर मंत्री ने आश्वासन दिया कि इसे संबंधित विभागों के समक्ष रखा जाएगा। इसके साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया कि सिविल अस्पताल की इमारत को जल्द से जल्द स्वास्थ्य विभाग को सौंपा जाए जिससे जनता को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।













