Haryana News: भगवानपुर में 200 बेड अस्पताल व डिनर डिप्लोमेसी को लेकर क्या बोले केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह

On: July 3, 2025 4:50 PM
Follow Us:
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह

Haryana News: भवागनपुर में आंदोलन व डिनर डिप्लोमेसी को हवा देने के पीछे बताया षड़यंत्रकारियों का हाथ
-कहाः एम्स निर्माण के दौरान भी कुछ लोगों ने गुमराह कर क्षेत्र के साथ किया था धोखा
-कहाः भगवानपुर धरने में हारे हुए कांग्रेसियों व विरोधियों को भड़ास निकालने का मिल गया मौका
-कहा-भगवानपुर के सरपंच प्रतिनिधि को लिया आड़े हाथ
-लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी का साथ देने के आरोपHaryana News

 

-कहाः फोन रिकॉर्डिंग कर उसे प्रसारित करना कानून अपराध
– कहाः बेटी स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के खिलाफ अनर्गल बोलने वालों पर ठोकेंगे मानहानी का दावा
-राव ने कहाः बेटी ने किसी का क्या है बिगाड़ा, मेरे खिलाफ बोलना है तो बोलेHaryana News

-बेटी के खिलाफ अमर्यादित भाषा बर्दाश्त नहीं
-धरने पर अमर्यादित भाषा बोलने वालों का बस चले तो मुझे भी दे देंगे जहर
-डिनर डिप्लोमेसी पर दिया जवाबः कहाः लोगों को जोड़ना भाजपा की नीति कहा हिस्सा
-कमल सखी के तहत पहले भी करते रहे हैं कार्यक्रम

– बेटी आरती ने नए घर में शिफ्ट किया था, इसलिए बुलाए थे अपने क्षेत्र के लोग
– 18 जून को डिनर दिया, अब क्यों उछाला जा रहा है मुद्दा
– कहाः इन सब षड़यंत्र के पीछे कौन, सभी हैं वाकिफ
-वीरवार को रामपुरा हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे केंद्रीय मंत्री

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now