Haryana News: हरियाणा के इस शहर से बैंरग लोटी बारात, बिचोलिए को ले गई राजस्थान पुलिस, जानिए पूरा मामला
हरियाणा के सिरसा जिले में शादी समारोह में अचानक राजस्थान पुलिस पहुंच गई। दुल्हन के माता-पिता से पूछा तो लड़की का नाम पूछा तो वह कोई जबाव नहीं दे पाए । इसके बाद उसके अन्य रिश्तेदारों से पूछा तो वे भी आपस में किसी को नहीं जानते थे। यानि पूरा फर्जीवाडा चल रहा था।

Haryana News: हरियाणा के सिरसा जिले में शादी समारोह में अचानक राजस्थान पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शादी कर रहे बिचौलिये को पकड़ लिया। फिर दुल्हन और उसके साथ आए रिश्तेदारों की जांच की गई माता पिता ही नही रिश्तेदार भी फर्जी निकले। सबसे बडी बात तो यह है दुल्हन के माता-पिता को दुल्हन का नाम ही नहीं पाता था। पैसे देकर जो रिश्तेादार बनाए गए थे उनकी पोल खुल गईं।Haryana News
इसका भंडाफोड़ होते ही शादी में अफरा-तफरी मच गई। राजस्थान पुलिस ने इस मामले में शादी जोड़े में आई दुल्हन उसके रिश्तेदारों समेत बिचौलिए को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पंजाब से बारात लेकर आया दूल्हा-दुल्हन के लिए लाया लहंगा और अन्य सामान समेट कर लौट गया।Haryana News
माता पिता को नहीं पता कौन है दुल्हन: जैसे ही समारोह स्थल में राजस्थान पुलिस पहुंची तो शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवारों को अपने पास बुलाय तथा पूछता की। दुल्हन के माता-पिता से पूछा तो लड़की का नाम पूछा तो वह कोई जबाव नहीं दे पाए । इसके बाद उसके अन्य रिश्तेदारों से पूछा तो वे भी आपस में किसी को नहीं जानते थे। यानि पूरा फर्जीवाडा चल रहा था।
राजस्थान पुलिस ने डबवाली में मारा छापा : बता दे कि हरियाणा के डबवाली में शादी चल रही थी। दुल्हन-दूल्हा मंडप में बैठे थे। मुखबीर की सूचना पर शादी समारोह स्थल पर राजस्थान पुलिस पहुंच गई। जैसे की पुलिस पहुंची तो शादी समारोह में मौजूउ दूल्हा-दुल्हन और उनके रिश्तेदारों के होश उड़ गए।
मेहमानों के बीच से बिचौलिए को किया काबू: बता दे कि सबस पहले राजस्थान पुलिस ने वहां पर मौजूद लोगों से शादी समारोह में बिचौलिए के बारे में पूछा। इसी दौरान रेशम सिंह नाम के व्यक्ति ने खुद को बिचौलिया बताया। पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। मेहमानों से जब सवाल किया तो पुलिस ने उनको बताया कि रेशम सिंह के खिलाफ राजस्थान के बीकानेर जिले के कोलायत थाना में 27 मार्च 2024 को मुकदमा दर्ज किया गया था। वह पिछले एक वर्ष से फरार चल रहा है। Haryana News
माता-पिता नहीं बता पाए दुल्हन का नाम :
राजस्थान पुलिस के इस खुलासे के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने वहां मौजूद दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवारों को अपने पास बुला लिया। दुल्हन के माता-पिता से पूछा तो लड़की का नाम नहीं बता पाए। इसके बाद उसके अन्य रिश्तेदारों से पूछा तो वे भी आपस में किसी को नहीं जानते थे। Haryana News