Gurugram crime: शहर के होटल और क्लबों के बाहर खड़ी गाड़ियों के टायर चोरी करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये युवक पिछले दो से तीन महीनों में करीब 14 वारदातों को अंजाम दे चुके थे। पुलिस ने चारों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि पूरे गिरोह की जानकारी जुटाई जा सके।
पुलिस जांच में सामने आया कि चारों आरोपी बचपन के दोस्त हैं और क्लब व पार्टी के बेहद शौकीन हैं। आर्थिक तंगी और महंगे शौक पूरे करने के लिए उन्होंने चोरी करना शुरू कर दिया। पकड़े गए आरोपियों में झाड़सा का ऋषिकेश, झज्जर का अर्जुन, पलवल का पीयूष राणा और बिहार मुंगेर का तुषार कुमार शामिल हैं।
सभी पढ़ाई में भी अच्छे छात्र
चौंकाने वाली बात यह है कि ये सभी पढ़ाई में भी अच्छे रहे हैं। ऋषिकेश सीए की तैयारी कर रहा है। अर्जुन बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में बीए-एलएलबी का छात्र है। पीयूष राणा गुरुग्राम यूनिवर्सिटी से बीकॉम कर रहा है और तुषार कुमार द्रोणाचार्य कॉलेज में बीकॉम का छात्र है। चारों ने अतुल मेमोरियल स्कूल से साथ पढ़ाई की है।
पुलिस के अनुसार आरोपी रात के समय अर्जुन की मारुति फ्रॉन्क्स कार में घूमते थे। वे होटलों और सेक्टरों में खड़ी गाड़ियों की रेकी करते, फिर जैक और औजारों की मदद से टायर और रिम निकाल लेते। चोरी के बाद कारों को ईंटों पर खड़ा कर भाग जाते। चोरी किए सामान को वे अपनी कार में रखकर ले जाते थे।
रिमांड पर कर रही है पुलिस जांच
चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस यह पता लगाएगी कि चोरी किए गए टायर और रिम कहाें बेचे गए और क्या इनके साथ कोई और व्यक्ति भी शामिल था। पुलिस का कहना है कि पूरे नेटवर्क का पता लगाकर इस तरह की वारदातों पर पूरी तरह रोक लगाने की कोशिश की जा रही है।













