Rajasthan Pollution: भिवाड़ी में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए GRAP नियमों का सख्ती से पालन, भारी जुर्माने के साथ कार्रवाई जारी

On: December 6, 2025 4:41 PM
Follow Us:
Rajasthan Pollution: भिवाड़ी में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए GRAP नियमों का सख्ती से पालन, भारी जुर्माने के साथ कार्रवाई जारी

Rajasthan Pollution: भिवाड़ी में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण और ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के प्रभावी पालन के लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से सख्त कार्रवाई की। देर शाम तक चले निरीक्षण और दंडात्मक कार्यवाही के दौरान कुल 6,49,800 रुपए का जुर्माना लगाया गया। अधिकारियों ने संबंधित विभागों को GRAP के नियमों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।

निर्माण एवं ध्वस्तीकरण साइटों पर सख्ती

निर्माण और ध्वस्तीकरण (C&D) से जुड़े कार्यों वाली 54 साइटों का निरीक्षण किया गया। इनमें 28 स्थानों पर नियमों का उल्लंघन पाया गया। इस दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर परिषद और रीको ने संयुक्त रूप से 28 चालान जारी किए और कुल 6,44,800 रुपए का जुर्माना वसूला।

नगर परिषद भिवाड़ी ने अवैध कूड़ा–करकट फेंकने पर नियंत्रण के लिए 6 निरीक्षण किए। इनमें 5 स्थानों पर अवैध डंपिंग पाए जाने पर चालान जारी कर 2,500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं, कचरा जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए 5 निरीक्षण किए गए, जिनमें 1 चालान जारी कर 500 रुपए जुर्माना वसूला गया।

प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर सख्ती

परिवहन विभाग ने प्रदूषण फैलाने वाले 5 वाहनों का निरीक्षण कर उन पर 2,000 रुपए का चालान किया। यह कदम वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए उठाया गया है।

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (RSPCB) ने जिले की 75 औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया। जिनमें से 3 डीजी सेट मानकों का उल्लंघन करने के कारण सील कर दिए गए।

सड़क पर धूल कम करने के लिए रीको, बीड़ा, नगर परिषद और हाउसिंग बोर्ड ने मिलकर 23 टैंकर और वॉटर स्प्रिंकलर तैनात किए। साथ ही 5 MRSM मशीनों का भी उपयोग किया गया जिससे कुल 74 किलोमीटर सड़क मार्ग की सफाई की गई।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now