Haryana News: हरियाणा के इस शहर में नाइट फूड मार्केट का धमाका, स्वाद के शौकीनों के लिए खास मौका

On: November 22, 2025 4:48 PM
Follow Us:
Haryana News: हरियाणा के इस शहर में नाइट फूड मार्केट का धमाका, स्वाद के शौकीनों के लिए खास मौका

Haryana News: खाने-पीने के शौकीनों के लिए हरियाणा के अंबाला जिले से बड़ी खुशखबरी आई है। दिल्ली और चंडीगढ़ की तरह अब अंबाला में भी नाइट फूड स्ट्रीट मार्केट बनने जा रहा है। यहां लोगों को एक ही जगह ढेरों तरह के स्वादिष्ट व्यंजन चखने का मौका मिलेगा।

यह नया फूड मार्केट अंबाला कैंट के गांधी मैदान के पास बनाया जा रहा है। अब इसकी सजावट का काम जोरों पर है और जल्द ही नगर परिषद द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा। इस मार्केट में 200 से ज्यादा लोग एक साथ बैठकर खाने-पीने का आनंद ले सकेंगे। मार्केट में कुल 60 दुकानें होंगी, जिनमें 20 नॉन वेज और 40 वेज व्यंजन की दुकानें शामिल होंगी।

सुरक्षा और सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। खाली पड़ी जमीन को दुरुस्त कर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यहां साफ-सुथरा परिसर, शौचालय, पीने का साफ पानी और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। गार्ड भी तैनात रहेंगे ताकि कोई परेशानी न हो। बच्चों के लिए मनोरंजन के लिए खेल-खिलौने और अन्य गतिविधियां भी होंगी।

नगर परिषद के ईओ देवेंद्र नरवाल ने बताया कि खान-पान कंपनियों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। 27 नवंबर तक नामी कंपनियां अपनी दुकानें खोलने के लिए आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा स्थानीय मशहूर ब्रांड भी यहां अपनी दुकान खोल सकते हैं।

यह मार्केट अंबाला– जगाधरी नेशनल हाईवे के करीब है, जिससे हाईवे से गुजरने वाले यात्री भी यहां आकर स्वादिष्ट खाने का आनंद ले सकेंगे। यह नाइट फूड स्ट्रीट मार्केट अंबाला में खाने-पीने का नया आकर्षण केंद्र बनेगा और शहर की रंगत को बढ़ाएगा।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now