Breaking News: धारूहेड़ा ब्लॉक समिति के चेयरमैन को लेकर बडा खेल, अचानक बैठक क्यों हुई स्थगित ?

On: October 24, 2025 3:32 PM
Follow Us:
धारूहेड़ा ब्लॉक समिति के चेयरमैन को लेकर बडा खेल, अचानक बैठक क्यों हुई स्थगित

Breaking News: धारूहेड़ा ब्लॉक समिति के चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव देकर बुलाई गई बैठक आज स्थगित कर दी गई। मेंबरों का कहना है प्रशासन की मिलीभगत के चलते चेयरमेन दलबीर को बचाया जा रहा है। सुबह सुबह नोटिस लगाकर बैठक कैसिंल करना एक साजिश के तहत किया गया है।Breaking News

प्रेस नोट किया था जारी‘ जिला प्रशासन की ओर से प्रेस नोट जारी करके ब्लॉक समिति के मेंबरो को बुलाया गया था ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। सुबह एक पक्ष के मेंबर कार्यालय पहुंच गए। जबकि वहां पर प्रसासन ने बैठक स्थगित का नोटिस लगा दिया है।Breaking News

MEETING CANCELL
धारूहेड़ा ब्लॉक समिति के चेयरमैन बलबीर सिंह की कार्यशैली से असंतुष्ट :   मामला यह है कि धारूहेड़ा ब्लॉक समिति के चेयरमैन Dalbeer  सिंह की कार्यशैली से असंतुष्ट व रोषित 22 में से 16 समिति सदस्यों ने उन्हें चेयरमैन पद से हटाने के लिए एक अविश्वास प्रस्ताव 19 सितम्बर को रेवाड़ी आकर जिला उपायुक्त को दिया था।

अविश्वास प्रस्ताव देने के बाद से ही ये सभी रेवाड़ी के लघु सचिवालय से कथित रूप से भारत भ्रमण पर निकल गए थे ताकि उनमें कोई टूट-फूट न हो और चेयरमैन को हटाने की कवायद सफल हो सके। क्योंकि दो तिहाई बहुमत से ही चेयरमैन को हटाया जा सकता है। चेयरमैन दलबीर सिंह को केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह व भाजपा समर्थक बताया जाता है।Rewari News

 

सुरक्षा की मांग: हालांकि कुछ मेंबरो का कहना है कि दलबीर को हटाने को लेकर कुछ मैंबरो को रेवाड़ी पहुचने पर रोकने की संभावना है। इसी को लेकर पुलिस सुरक्षा की मांग भी की गई थी।Breaking News

ये है विरोध में: बता दे इस अविश्वास प्रस्ताव में रीना, मनीषा यादव, राममेहर, रोहित कुमार, रजनी यादव, धीरज, अभिषेक शर्मा, नर्मदा, वेदप्रकाश, सुखीचन्द, ललिता, अंजलि गुप्ता, विकास व दो अन्य शामिल हैं।Rewari News

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now