Haryana News: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में जुलाई महीने से बिना वेतन के काम कर रहे कंप्यूटर शिक्षक और लैब सहायक दिवाली से पहले राहत पाने वाले हैं। इन्हें तीन महीने का बकाया वेतन एक साथ मिलने वाला है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों में काम कर रहे कर्मचारियों के वेतन देने के लिए आवश्यक रकम आवंटित कर दी है। उम्मीद है कि अगले एक-दो दिन में ये शिक्षक और लैब सहायक अपने बकाया वेतन प्राप्त कर लेंगे और उनकी दिवाली भी खुशियों भरी होगी।
तीन महीने का वेतन नहीं मिला था
सरकारी स्कूलों में काम कर रहे कंप्यूटर शिक्षक और लैब सहायक को जुलाई से सितंबर तक वेतन नहीं मिला था, जिससे वे काफी परेशान थे। वेतन न मिलने के कारण उनके कई त्योहार फीके रहे।
शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों ने लगातार अपनी मांग उठाई थी कि उनका बकाया वेतन दिया जाए। इसके अलावा, संगठन के माध्यम से प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से भी वेतन देने की अधिकारियों से मांग की गई थी। बताया गया कि जिला स्तर पर ग्रांट नहीं मिलने के कारण वेतन नहीं दिया जा रहा था।
शिक्षा मंत्री के निर्देश पर दी जाएगी राहत
जब शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा को यह जानकारी मिली, उन्होंने शिक्षा निदेशालय को निर्देशित किया कि दिवाली से पहले बकाया वेतन सभी कंप्यूटर शिक्षकों और लैब सहायकों को हर हाल में दिया जाए। इसके बाद अधिकारियों ने जिला शिक्षा विभाग को ग्रांट जारी कर विद्यालय प्रबंधन को वेतन देने का आदेश दिया।













