Haryana News: भिवानी के लघु सचिवालय में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने की। बैठक में कई विभागों की जनकल्याण योजनाओं की समीक्षा की गई और उनके क्रियान्वयन पर चर्चा हुई।
बैठक में बताया गया कि भिवानी अब जल्द ही बदले हुए रूप में नजर आएगा। हांसी रोड पर तिगड़ाना मोड़ से जुई नहर तक और ऑटो मार्केट चौक से गांव हालुवास व बाईपास तक की सड़कों को नेशनल हाईवे के जरिए सीमेंटेड फोरलेन में बदला जाएगा। दोनों ओर फुटपाथ बनाए जाएंगे और रात में रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइटें लगेंगी ताकि लोगों का आना-जाना आसान हो सके।
सांसद ने बताया कि चरखी दादरी रोड पर गांव हालुवास के आगे बाईपास चौक को एलिवेटेड बनाया जाएगा ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। इन सड़कों के निर्माण के लिए बजट जारी हो चुका है और बहुत जल्द काम शुरू होने वाला है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सरकार की हर योजना का लाभ पात्र लोगों तक समय पर और पारदर्शिता के साथ पहुंचना चाहिए।
बैठक में धर्मवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को सही तरीके से मिलना चाहिए। किसी भी किसान के साथ धोखाधड़ी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी बीमा कंपनी ने क्रॉप कटिंग में गड़बड़ी की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन गांवों में अब भी पानी जमा है, उसे 31 अक्टूबर तक पूरी तरह निकाल दिया जाए ताकि किसान बिना किसी परेशानी के अगली फसल की बुआई कर सकें। उनका कहना था कि जब तक किसानों के खेत सूखे और तैयार नहीं होंगे, तब तक विकास अधूरा रहेगा।













