Breaking News: जुबीन गर्ग की मौत मामले की जांच में एक नया ट्विस्ट आता दिख रहा है. दरअसल, जुबीन गर्ग के बैंड में काम करने वाले शेखर ज्योति गोस्वामी ने जुबीन गर्ग के मैनेजर और फेस्टिवल ऑर्गनाइजर पर उन्हें जहर देने का आरोप लगाया है.
सीआईडी ने इस मामले में फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत से भी पूछताछ की है. साथ ही जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ सरमा से सीआईडी ने घंटों पूछताछ की गई थी. सीआईडी ने इस मामले में जुबीन के कई करीबियों से भी पूछताछ की है.
शेखर ज्योति गोस्वामी ने पुलिस को बताया है कि मुझे लगता है कि दिवंगत कलाकार के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत ने उन्हें ज़हर दिया था और उनकी मौत को आकस्मिक बताकर छिपाने की कोशिश भी की थी.
हालांकि, पुलिस उसके इस दावे की फिलहाल जांच कर रही है. शेखर ज्योति गोस्वामी ने जांचकर्ताओं को बताया कि सिंगापुर में गर्ग की मौत से पहले के कुछ घंटों में शर्मा का आचरण संदिग्ध था.
FIR में आरोपी शर्मा पर आपराधिक साजिश, हत्या और गैर-इरादतन हत्या सहित गंभीर गैर-जमानती आरोप हैं.जुबीन गर्ग की मौत की जांच को लेकर असम सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए न्यायिक आयोग का गठन किया है.
ये आयोग इस पूरे मामले की जांच करेगा और ये पता लगाने की कोशिश करेगा कि आखिर जुबीन गर्ग की मौत हुई कैसे और उनकी मौत के पीछे का कारण क्या है. आपको बता दें कि जुबीन गर्ग की मौत मामले की जांच सीआईडी भी कर रही है. असम सीआईडी की एसआईटी मामले की जांच कर रही है.
सीआईडी ने इस मामले में फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत से भी पूछताछ की है. साथ ही जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ सरमा से सीआईडी ने घंटों पूछताछ की गई थी. सीआईडी ने इस मामले में जुबीन के कई करीबियों से भी पूछताछ की है.Breaking News












