Haryana crime: केंद्रीय मंत्री के पीएसओ की गोली गलने से मौत, जानिए क्या मामला

On: September 26, 2025 5:04 PM
Follow Us:
Haryana crime

हरियाणा के फरीदाबाद से शुक्रवार देर रात एक बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के पीएसओ करतार की सर्विस रिवॉल्वर से गोली लगने से मौत हो गई। घटना रात करीब 11 बजे सेक्टर-3 स्थित उनके किराए के मकान में हुई।Haryana crime

पुलिस के अनुसार, करतार अपनी सर्विस रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, इसी दौरान दुर्घटनावश गोली चल गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भिजवाया गया।Haryana crime

करतार सेक्टर-3 के मकान नंबर 1680 में किराए पर रहते थे। पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह मामला हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन पूरी घटना की जांच की जा रही है।Haryana crime

शव का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। इस घटना से पुलिस विभाग और स्थानीय लोगों में गहरी स्तब्धता फैल गई है।Haryana crime

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now