Haryana news : हरियाणा के स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर आई है। हरियाणा में दुर्गा अष्टमी के अवसर पर विद्यालयों के समय में विशेष बदलाव किया गया है। इसी के चलते हरियाणा में सभी राजकीय स्कूल सामान्य समय से देर से खुलेंगे।
विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।Haryana news

बता दे 30 सितंबर (मंगलवार) को प्रदेश के सभी राजकीय स्कूल सामान्य समय से देर से खुलेंगे। उस दिन विद्यालयों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक रहेगा।
डबल शिफ्ट में संचालित स्कूलों के लिए भी व्यवस्था तय की गई है। पहली शिफ्ट की कक्षाएं सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक चलेंगी, जबकि दूसरी शिफ्ट का समय सामान्य दिनों जैसा ही रहेगा।
उल्लेखनीय है कि इस बार शारदीय नवरात्र की शुरुआत 23 सितंबर से हुई है और ये 1 अक्टूबर तक चलेंगे। Haryana news













