सावधान ! PPP में जोडा जा रहा है ये डाटा, एक क्लिक पर खुलगी सारी जन्मपत्री-PPP Update

On: September 24, 2025 6:15 PM
Follow Us:
family identity card

PPP Update: हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) को और व्यापक बनाने का फैसला किया है। इस योजना की हाल ही में उच्च स्तर पर समीक्षा की गई, जिसके बाद इसमें नए प्रावधान शामिल करने की तैयारी शुरू हो गई है।

 

पीपीपी कार्यक्रम के स्टेट कोऑर्डिनेटर सतीश खोला ने बताया कि अब परिवार पहचान पत्र में भूमि स्वामित्व रिकॉर्ड और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) से जुड़े वित्तीय डाटा को जोड़ा जाएगा।PPP Update

फिलहाल राज्य में 76 लाख से अधिक परिवार पहचान पत्र जारी किए जा चुके हैं, जिनमें से 40 लाख से ज्यादा परिवार बीपीएल श्रेणी के हैं। नए प्रावधानों के तहत पीपीपी से आईटीआर, बैंक अकाउंट, स्रोत पर कर कटौती (TDS) और अन्य वित्तीय लेनदेन की जानकारी भी जुड़ जाएगी।PPP Update

CBDT डेटाबेस को लिंक करने से अधिकारियों को फैमिली आईडी के आधार पर संबंधित परिवार की वित्तीय स्थिति की सही तस्वीर मिल सकेगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि सरकारी योजनाओं का लाभ केवल पात्र और जरूरतमंद परिवारों तक ही पहुंचे।PPP Update

वर्तमान में प्रत्येक परिवार पहचान पत्र केवल आधार और लाभार्थियों के मामले में एक ही बैंक खाते से जुड़ा है। सरकार ने दूसरे चरण में इस दायरे को बढ़ाकर अधिक दस्तावेज और विस्तृत डाटा शामिल करने का निर्णय लिया है।PPP Update

अधिकारियों का मानना है कि इससे न केवल योजनाओं के संचालन में पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि फर्जीवाड़े पर भी रोक लगेगी और सही परिवारों तक सीधी मदद पहुंच सकेगी।PPP Update

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now