Haryana crime: रेवाड़ी में की थी चोरी, 11 माह बाद यूपी से दबोचा

On: September 23, 2025 6:37 PM
Follow Us:
रेवाड़ी में की थी चोरी, 11 माह बाद यूपी से दबोचा

Haryana crime: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में चोरियों पर अकुंश नही लग रहा है। एक बार फिर पुलिस को बडी सफलता मिली है। बावल के गांव हरचंदपुर के एक मकान से नकदी और जेवरात चोरी करने के मामले में 11 महीने से फरार चल रहे आरोपी यूपी से काबू किया है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी प्रेमपाल (उर्फ लीला) के रूप में हुई है।

गांव हरचंदपुर निवासी सत्यवीर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि नवंबर महीने की रात को उनके मकान से नकदी और जेवरात चोरी की हुई थी। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त तीन आरोपी देवेंद्र उर्फ सुभाष उर्फ मोटा, राज और जगदीश उर्फ लंबू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।Haryana crime

मास्टर माइंड था फरार: बता दे कि इस मामले में संलिप्त एक और आरोपी को गाजियाबाद जिले के सिल्वर सिटी पावी सदकपुर हाल आबाद गांव शेखपुर निवासी प्रेमपाल को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now