Haryana News: धारूहेड़ा पुलिस ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

On: September 18, 2025 4:47 PM
Follow Us:
थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा प्रभारी पीएसआई संजय ने वन विभाग की टीम के साथ मिलकर आकेड़ा मार्ग पर सडक के दोनों और 100 से ज्यादा पौधे लगाए।

धारूहेड़ा: थाना सेक्टर-6 पुलिस ने ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत सोमवार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विशेष पहल की। इस दौरान थाना प्रभारी पीएसआई संजय के नेतृत्व में पुलिस टीम और वन विभाग की संयुक्त टीम ने आकेड़ा मार्ग पर सड़क के दोनों ओर 100 से ज्यादा पौधे लगाए। इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए हर नागरिक को पौधारोपण को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और इसे जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।

उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर और आसपास पौधे अवश्य लगाए, ताकि वातावरण स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त रह सके। पौधे न केवल ऑक्सीजन का स्रोत हैं बल्कि जीवन के संतुलन और सभी जीव-जंतुओं के अस्तित्व के लिए आधार भी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जितने अधिक पौधे हम लगाएंगे और उनकी देखभाल करेंगे, उतना ही आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध हवा और बेहतर वातावरण मिल सकेगा।

इस अवसर पर थाना प्रभारी संजय और उनकी टीम ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर पर्यावरण को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। पुलिस की इस पहल ने स्थानीय लोगों को भी प्रेरित किया और संदेश दिया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now