Railways News: रेलवे ने इस रूट पर चलाई दो ट्रेन, इस ट्रेन का जयुपर तक किया विस्तार

On: September 18, 2025 11:37 AM
Follow Us:
Indian Railways:

Railways News:   त्योहारी सीजन में राजस्थान से पुणे जाने वाले यात्रियों रेलवे ने बडी राहत दी है। जयपुर से पुणे के बीच सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने इस रूट पर दो जोडी ट्रेनें चलाई जाएगी। इतना नहीं नहीं रेलवे ने राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती परीक्षा-2005 के परीक्षार्थियों की सुविधाओं के लिए रेवाड़ी -सीकर ट्रेन का जयपुर तक विस्तार कर दिया है।

 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार पुणे-सांगानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन पुणे से 25 सितंबर से 6 नवंबर तक (13 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार व रविवार को चलेगी।Railways News

सांगानेर-पुणे द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर से 7 नवंबर तक (13 ट्रिप) सांगानेर से प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को संचालित होगी।Railways News

इसके अलावा पुणे- सांगानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 26 सितंबर से 7 नवंबर तक (07 ट्रिप) पुणे से प्रत्येक शुक्रवार को, सांगानेर-पुणे सुपरफास्ट (01406) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से 8 नवंबर तक (07 ट्रिप) सांगानेर से प्रत्येक शनिवार को संचालित होगी।

इस ट्रेन का जयपुर तक विस्तार  Railways News
रेलवे ने राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती परीक्षा-2005 के परीक्षार्थियों की सुविधाओं के लिए रेवाड़ी -सीकर ट्रेन का जयपुर तक विस्तार कर दिया है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार रेवाड़ी-जयपुर ट्रेन 18 से 20 सितंबर तक रेवाड़ी से जयपुर, जयपुर- रेवाड़ी ट्रेन 19 से 21 सितंबर तक जयपुर से रेवाड़ी तक संचालित होगी।Railways News

यहां होगा ठहराव: बता दें कि यह ट्रेन रींगस, ढेहर का बालाजी स्टेशन पर भी ठहराव करेगी।Railways News

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now