Terror of miscreants in Haryana: कुरुक्षेत्र में शराब ठेके और घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत का माहौल

On: September 15, 2025 8:58 PM
Follow Us:
Haryana crime

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में असामाजिक तत्वों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार देर रात लाडवा क्षेत्र में तीन नकाबपोश बदमाशों ने सिल्वर रंग की बाइक पर सवार होकर शराब के ठेके और एक घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की। अचानक हुई गोलीबारी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में घरों में दुबक गए।Terror of miscreants in Haryana

मिली जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने पहले शराब के ठेके पर गोलियां बरसाईं और इसके बाद लाडवा पालिका बाजार में स्थित एक घर के बाहर भी फायरिंग कर दी। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन बदमाश फरार हो गए।Terror of miscreants in Haryana

गौरतलब है कि 12 सितंबर को भी कुरुक्षेत्र न्यू बस स्टैंड के पास स्थित एक शराब ठेके पर बदमाशों ने 4–5 राउंड फायरिंग की थी। वहीं, कुछ दिन पहले आईलेट्स सेंटर पर दिनदहाड़े हुई फायरिंग के आरोपी भी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। लगातार हो रही वारदातों ने इलाके में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और लोग खुलेआम बदमाशों की दहशत में जीने को मजबूर हैं।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now