भिवानी: मनीषा की मौत मामले में सीबीआई की जांच लगातार जारी है। शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे सीबीआई टीम ने ढिगावामंडी में एक लाइब्रेरी संचालक से करीब 20 मिनट तक पूछताछ की। पूछताछ पूरी होने के बाद टीम वहां से रवाना हो गई। इससे पहले भी एजेंसी इलाके के दो अन्य लाइब्रेरी संचालकों और छात्राओं से पूछताछ कर चुकी है।Haryana news
मनीषा की मौत को एक माह बीत चुका है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का। जांच एजेंसियां इस गुत्थी को सुलझाने के लिए लगातार अलग-अलग कोण से पड़ताल कर रही हैं।Haryana news
बता दे कि दिल्ली की सेंट्रल फॉरेंसिक टीम ने हाल ही में घटनास्थल पर सीन रीक्रिएट किया था। इसके बाद सीबीआई अधिकारी घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने में जुटे हुए हैं।Haryana news
शनिवार को क्षेत्र में सीबीआई की सक्रियता कम रही, लेकिन अधिकारी भिवानी के रेस्ट हाउस में बंद कमरे में सीन रीक्रिएशन के आधार पर विश्लेषण और मंथन करते रहे। अब तक सीबीआई गवाहों से कई बार पूछताछ कर चुकी है और तीन बार घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण भी कर चुकी है।
शुक्रवार को करीब ढाई घंटे तक सीबीआई, लोकल पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर नाट्य रूपांतर कर एक-एक पहलू की जांच की। घटनास्थल पर हर महत्वपूर्ण बिंदु की मार्किंग कर साक्ष्यों को चिह्नित किया गया है।
जांच एजेंसियों का कहना है कि साक्ष्यों और गवाहों के बयानों की कड़ियां जोड़कर ही मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी। फिलहाल मनीषा की मौत का राज अभी भी रहस्य बना हुआ है।













