Rewari Crime: पुलिस ने ऑटो में सवार हुए दो युवकों से नकदी व मोबाइल फोन छीनने के मामले में एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान यूपी के जिला सुल्तानपुर के गांव निहाल सिंह का पुरवा निवासी प्रियांशु व यूपी के जिला सुल्तानपुर के गांव ढीका पखनपुर निवासी अनिल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया एक ऑटो रिक्शा,एक छीना हुआ मोबाइल फोन व 300 रुपये की नकदी बरामद की है।
गत 12 सितंबर को एमपी के जिला मुरैना के गांव धूरकूड़ा निवासी मोनू धाकड़ ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह और उसका दोस्त देवकच्छ निवासी सचिन धाकड़ करनावास बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन जाने के लिए एक ऑटो रिक्शा में सवार हुए थे। करनावास से कुछ दूर चलने के बाद ऑटो में सवार दो युवकों ने उनके साथ छीनाझपटी करना शुरू कर दिया।Rewari Crime
उसकी जेब से नकदी व एक मोबाइल फोन छीनने के बाद आरोपियों ने उसे और उसके दोस्त सचिन को ऑटो से धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद वह ऑटो को लेकर भगा गए। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त एक नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर दो आरोपी यूपी के जिला सुल्तानपुर के गांव निहालसिंह का पुरवा निवासी प्रियांशु व यूपी के जिला सुल्तानपुर के गांव ढीका पखनपुर निवासी अनिल को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया ऑटो रिक्शा,एक छीना हुआ मोबाइल फोन व 300 रूपये की नकदी बरामद की है।













