हरियाणा में रेवाड़ी जिले के मॉडल टाउन थाने में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, एक दिन पहले यानि गुरूवार रात को जहां एक हत्यारोपी ने मॉडल टाउन थाने के लॉकअप में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एसपी रेवाडी नक पुलिस विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार कर्मियों पर कार्रवाई की है।Lockup Suicide Case
घटना की रात ड्यूटी पर तैनात मुंशी सिपाही वेद प्रकाश को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि लॉकअप की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड सुरेश और एसपीओ सतीश को बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राजेश के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।Lockup Suicide Case
बता दे रेवाडी पुलिस ने हत्या के आरोपी विनोद कुमार को हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया था। उसके साथ सुल्तानपुर निवासी उसका साथी सन्नी यादव भी पकड़ा गया था। दोनों को को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर थाने में बंद किया गया था।Lockup Suicide Case
रात के समय विनोद ने जिस कंबल से खुद को ढका हुआ था, उसी की कतरन को फाड़कर रस्सी बनाई और लॉकअप के अंदर लोहे के जाल से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जो कि सीसीटीवी फुटेज में सामने आई। चौंकाने वाली बात यह रही कि उसी लॉकअप में सो रहे उसके साथी सन्नी को इसकी भनक तक नहीं लगी।Lockup Suicide Case
यह मामला पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है, क्योंकि थाने जैसे उच्च सुरक्षा वाले स्थान में इस तरह की घटना का घटित होना बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।
पुलिस ने बताया कि हिरासत में बंद आरोपियों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगां इसी के लेकर रेव़ाडी एसपी की ओर से संबंधित पुलिसकर्मियों पर तुरंत कार्रवाई की गई है। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है।Lockup Suicide Case













