Haryan News: रेवाड़ी पंचायत का ऐलान : 15 दिन में फ्लाईओवर का काम शुरू नहीं हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन

On: September 11, 2025 8:19 PM
Follow Us:
हरियाणा में रेवाड़ी पंचायत का ऐलान : 15 दिन में फ्लाईओवर का काम शुरू नहीं हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन

Haryan News :राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने फ्लाईओवर का काम अधर में छोड़ दिया है, जिसके चलते यात्रियों को हर दिन जाम और हादसों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बनीपुर चौक का अधूरा फ्लाईओवर अब स्थानीय लोगों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गया है।Haryan News

दी चेतावनी: सोमवार को बावल में आयोजित पंचायत में नागरिकों और दुकानदारों ने चेतावनी दी कि अगर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध दर्ज कराया।Haryan News

लोग लगता है जाम: लोगों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने फ्लाईओवर का काम अधर में छोड़ दिया है, जिसके चलते यात्रियों को हर दिन जाम और हादसों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में सर्विस लेन पर बड़े-बड़े गड्ढे भर जाने से हालात और बिगड़ जाते हैं। इससे लोगों का समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है।Haryan News

सोपा ज्ञापन: पंचायत में पहुंचे एसडीएम और डीएसपी ने भरोसा दिलाया कि फ्लाईओवर का काम जल्द शुरू कराया जाएगा। वहीं, NHAI अधिकारियों ने निर्माण कार्य शुरू करने के लिए 15 दिन का समय मांगा है। पंचायत ने प्रधानमंत्री, सड़क परिवहन मंत्री और NHAI अधिकारियों को एसडीएम बावल के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा।Haryan News

 

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now