Weather update: हरियाणा में फिर सक्रिय हुआ मानसून, 27 से 30 जुलाई तक बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट

On: July 27, 2025 11:59 AM
Follow Us:

हरियाणा में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 27 जुलाई से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। फिलहाल आज यानी 27 जुलाई को सिरसा और फतेहाबाद जैसे कुछ जिलों को छोड़कर अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं अंबाला और यमुनानगर में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।Weather update

28 जुलाई को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश की संभावना है। इस बदलाव से तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है, जिससे उमस भरे मौसम से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है और खुले स्थानों से बचने को कहा है।Weather update

29 जुलाई को ठंडी हवाओं के साथ अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जिससे मौसम अपेक्षाकृत सुहावना रहेगा। वहीं 30 जुलाई को पूरे प्रदेश में बादल छाए रहने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश भी हो सकती है, जिससे नदियों, नालों और तालाबों के जल स्तर में वृद्धि हो सकती है।Weather update

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now