SPORTS NEWSDELHINATIONAL NEWS

Sport News: 17 साल पुराना इंतजार होगा खत्म: 9 साल बाद फाइनल में पहुंची RCB

Sport News:  कल यानी 3 जून को IPL-18 का फाइनल रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। फैंस को उम्मीद है कि RCB ट्रॉफी के 17 साल पुराने इंतजार को खत्म करेगी।

दोनों टीमों को पहले टाइटल का इंतजार है। PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 5 साल के अंदर तीसरी फ्रेंचाइजी को फाइनल में पहुंचाया। उन्होंने क्वालिफायर-2 में मुंबई के खिलाफ नाबाद 87 रन बनाकर पंजाब को जीत दिलाई। वहीं पहली बार कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार ने RCB को घर से बाहर 8 मैच जिताकर फाइनल में पहुंचा दिया। Sport News

9 साल बाद RCB फाइनल में: RCB फाइनल पहुंचना इतना आसान नहीं था। लेकिन IPL में पहली बार कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार ने 9 साल बाद एक नया इतिहास रच दिया है। रजत पाटीदार के योगदान ने रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु को फाइनल में पहुंचा दिया। उनकी कप्तानी में पहली बार किसी टीम ने पहली एक नया कीर्तिमान दिया हैंSport News

फैंस को उम्मीद है कि RCB ट्रॉफी के 17 साल पुराने इंतजार को खत्म करेगी। बता दे कि पाटीदार ने टूर्नामेंट की दो बड़ी टीम KKR और CSK के खिलाफ फिफ्टी लगाई। टीम ने उनकी कप्तानी में चेन्नई को पहली बार सीजन में 2 मैच हराए।

 

वहीं क्वालिफायर-1 में पंजाब को 101 रन पर ही हरा दिया। इस मैच में रजत ने विनिंग सिक्स लगाकर RCB को जीत दिलाई। फैंस को उम्मीद है कि RCB ट्रॉफी के 17 साल पुराने इंतजार को खत्म करेगी।Sport News

Back to top button