Haryana News: कुक से बने बॉडी बिल्डर, अशफाक अली ने फिर लहराया परचम

On: September 23, 2025 9:28 AM
Follow Us:
कुक से बने बॉडी बिल्डर, अशफाक अली ने फिर लहराया परचम

हरियाणा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। एक बार फिर हरियाण के लाल ने पंजाब में परचम लहराया है। अंबाला कैंट के रामकिशन कॉलोनी निवासी अशफाक अली ने ऑल इंडिया पुल पावर चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर स्ट्रांग मैन का खिताब अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता 21 सितंबर 2025 को पंजाब के रोपड़ में आयोजित हुई थी।Haryana News

अशफाक ने पावर लिफ्टिंग की बेंच प्रेस स्पर्धा में 110 किलोग्राम वजन उठाकर जूनियर कैटेगरी में स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने डेडलिफ्ट में 230 किलोग्राम वजन उठाकर जूनियर कैटेगरी में एक और स्वर्ण पदक जीता।Haryana News

जोरदार स्वागत: अंबाला लौटने पर अशफाक का द रॉक जिम में जोरदार स्वागत किया गया। अशफाक ने बताया कि उन्होंने पिछले छह वर्षों में वेटलिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग में 48 स्वर्ण, 5 कांस्य और 4 रजत पदक जीते हैं। उन्होंने 2019 और 2021 में अपनी वेट कैटेगरी में मिस्टर अंबाला का खिताब हासिल किया था।

पहले भी जीत चुका है कई अवार्ड: बता दे कि अशफाक इसके साथ ही 2021 में मिस्टर पंचकूला प्रतियोगिता में रजत पदक भी जीता। अशफाक ने बताया कि 14 साल पहले वे कुश्ती से अपने करियर की शुरुआत कर चुके थे।

लेकिन बाद में बॉडी बिल्डिंग की ओर रुख किया। पहले वे एक कुक के रूप में काम करते थे। अशफाक की उम्र 22 साल है। इस प्रतियोगिता में 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now