Dharuhera News: सेवानिवृत कर्मचारी की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Dharuhera News : यहां के सेक्टर छह में रहे हीरो मोटो कॉर्प कंपनी से सेवानिवृत कर्मचारी की रविवार को मौत हो गई। परिजनों ने एक पडोसी पर झगड़ा करने का भी आरोप लगाया है। सोमवार को मेडिकल करवाकर शव परिजनों को सोंप दिया है।
बता दें करीब एक साल पहले एक कंपनी से सेवानिवृत हुए दीपक सेक्टर छह में रह रहे है। सुबह सुबह उनका एक पडोसी से झगडा हुआ था। उसकी तबीयत बिगड़ने पर पहले उसे धारूहेड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे रेवाड़ी ले जाने की बात कही। परिजनों रेवाडी ले जाने लगे तो उसने रास्ते में दम तोड दिया। परिजनों का आरोप है पडोसी से झगडा होने पर उसकी मौत हुई है। Dharuhera News
मृतक के कोई चोट के निशान नहीं है। परिजनों के कहने पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम् रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी। संजय, थाना प्रभारी सेक्टर छह