World Athletics Championship: नीरज चोपडा का तीसरे एथलीट खिलाडी बनने का सपने होगा पूरा

On: September 16, 2025 7:09 PM
Follow Us:
World Athletics Championship
World Athletics Championship: 13 सितंबर से 21 सितंबर तक आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप टोक्यो जापान में ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के खेल प्रदर्शन पर समस्त भारतवर्ष के खेल प्रेमियों की उम्मीद बहुत ज्यादा लगी हुई है कि नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दूसरी बार भी स्वर्ण पदक विजेता बनकर पूरे खेल ब्रह्माण्ड में नया इतिहास रचने वाले तीसरे एथलीट खिलाडी के रूप में अपनी पहचान बनाने का कार्य करेगा,World Athletics Championship
अभी तक यह खेल उपलब्धियां चेक गणराज्य के जेवलिन थ्रो इवेंट खिलाड़ी यान जेलेजनी और ग्रेनेडा के एथलीट खिलाडी एंडरसन पीटर्स के नाम रही हैं, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा का भाला सोने को भेदता है तो विश्व के तीसरे एथलीट खिलाडी बनने के सपने को पूरा करेंगे।
एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया की ग्रीवेंस कमेटी सदस्य राजकुमार मिटान ने जानकारी देते हुए बताया कि नीरज चोपड़ा ने देहात गांव खंडरा से निकलकर पानीपत शिवाजी स्टेडियम के अभ्यास दौर के बाद चहुमुखी खेल प्रतिभा के रूप में उभरकर
खेल के क्षेत्र में अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया World Athletics Championship
World Athletics Championship
World Athletics Championship
2020 ओलम्पिक गेम्स में स्वर्ण पदक एवं 2024 ओलम्पिक गेम्स में रजत पदक जीतकर स्वर्णिम अक्षरों में खेल जगत में नया अध्याय लिख दिया है और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप टोक्यो जापान में भी एक बार फिर नया खेल इतिहास रचने का प्रयास रहेगा।World Athletics Championship
मीडिया प्रभारी खेल सत्यवीर धनखड फरीदाबाद ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की प्लानिंग कमेटी चेयरमैन डाक्टर ललित के भनोट के निर्देशन में 19 भारतीय एथलीट खिलाड़ियों का दल नीरज चोपड़ा की अगुवाई में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप टोक्यो जापान में भाग ले रहा है और 2024 ओलम्पिक गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान एथलीट खिलाडी नदीम के बीच मुकाबला होना तय माना जा रहा है।
एथलेटिक्स हरियाणा अध्यक्ष दिलबाग सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हनुमान सिंह भादू, निदेशक नरेंद्र मोर,महासचिव प्रदीप मलिक, कोषाध्यक्ष जसवंत सिवाच, वरिष्ठ संयुक्त सचिव कुलदीप अहलावत, उपाध्यक्ष जितेंद्र बांगर और मुख्य चयनकर्ता यशपाल चोपड़ा ने सभी खिलाड़ियों को अच्छा खेल प्रदर्शन करने का आशीर्वाद प्रदान किया।World Athletics Championship

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now