Ayodhya Deepotsav 2025: दीपोत्सव में क्या गजब सजी अयोध्या नगरी., सीएम योगी ने किए रामलला के दर्शन

On: October 20, 2025 10:42 AM
Follow Us:
Ayodhya Deepotsav 2025: क्या गजब सजी अयोध्या नगरी...तस्‍वीरों में देखें रामलला के घर की द‍िवाली

Ayodhya Deepotsav 2025: अयोध्या में दीपोत्सव 2025 का भव्य आयोजन रविवार शाम सरयू घाट पर हुआ। पूरे शहर को लाखों दीपों की रोशनी से सजाकर भगवान श्रीराम की नगरी को दिव्यता से भर दिया गया। Ayodhya Deepotsav 2025

Ayodhya Deepotsav 2025: क्या गजब सजी अयोध्या नगरी...तस्‍वीरों में देखें रामलला के घर की द‍िवाली
Ayodhya Deepotsav 2025: क्या गजब सजी अयोध्या नगरी…तस्‍वीरों में देखें रामलला के घर की द‍िवाली

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला के दर्शन और पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने माता सीता, लक्ष्मण और भगवान श्रीराम की आराधना की।Ayodhya Deepotsav 2025

Ayodhya Deepotsav 2025: क्या गजब सजी अयोध्या नगरी...तस्‍वीरों में देखें रामलला के घर की द‍िवाली
Ayodhya Deepotsav 2025: क्या गजब सजी अयोध्या नगरी…तस्‍वीरों में देखें रामलला के घर की द‍िवाली

इस वर्ष दीपोत्सव ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। अयोध्या ने 26 लाख 17 हजार 215 दीपक जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। सरयू घाट, राम की पैड़ी और अयोध्या धाम के हर कोने में दीपों की पंक्तियों ने अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया।

दीपोत्सव 2025 के अवसर पर उत्तर प्रदेश ने एक बार फिर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. ड्रोन के माध्यम से दीपों की गणना की गई और गिनीज टीम ने आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा की कि इस बार 26 लाख 17 हजार 215 दीप एक साथ जलाए गए.
दीपोत्सव 2025 के अवसर पर उत्तर प्रदेश ने एक बार फिर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. ड्रोन के माध्यम से दीपों की गणना की गई और गिनीज टीम ने आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा की कि इस बार 26 लाख 17 हजार 215 दीप एक साथ जलाए गए.

शहर के मंदिरों, आश्रमों और घाटों को फूलों, रोशनी और सजावट से भव्य रूप दिया गया था।
दीपोत्सव के दौरान रामकथा पार्क में विशेष लेजर शो का आयोजन किया गया, जिसमें रामायण के सातों कांडों को आकर्षक दृश्य रूप में प्रस्तुत किया गया।Ayodhya Deepotsav 2025

पोत्सव 2025 के मौके पर अयोध्या ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. इस बार कुल 26,17,215 दीपक जलाकर विश्व रिकॉर्ड बना. राम की पैड़ी, सरयू घाट से लेकर पूरे अयोध्या धाम तक दीपों की रोशनी से जगमगा उठा
पोत्सव 2025 के मौके पर अयोध्या ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. इस बार कुल 26,17,215 दीपक जलाकर विश्व रिकॉर्ड बना. राम की पैड़ी, सरयू घाट से लेकर पूरे अयोध्या धाम तक दीपों की रोशनी से जगमगा उठा

लगभग 45 मिनट चले इस शो को देखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भाव-विभोर नजर आए। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए और हजारों श्रद्धालुओं ने इस दिव्य क्षण के साक्षी बनकर जय श्रीराम के जयकारों से पूरा अयोध्या धाम गुंजा दिया।Ayodhya Deepotsav 2025

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now