Train News: रेलवे मे यात्रा करने वालों के लिए ये जरूरी सूचना है। रेलवे की ओर दोहरीकरण के चलते इस रूट की यानि फुलेरा, रेवाड़ी, जयपुर, भिवानी और रींगस के बीच चलने वाली गाड़ियां प्रभावित रहेंगी। कुछ ट्रेनों को 31 जनवरी तक रद्द किया गया है, जबकि कुछ का संचालन 15 फरवरी तक बंद रहेगा।Train News
रेलवे ट्रैक दोहरीकरण का काम शुरू उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी रेलखण्ड पर दोहरीकरण (Doubling) किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण रेल मार्ग को डबल ट्रैक में बदलने के लिए रेलवे द्वारा नॉन-इंटरलॉकिंग और ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। यानि इस रूट पर छ टेने केंसिल कर दी गई है।
हेल्पलाइन नंबर 139: यात्रियों के लिए सलाह उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 या आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच अवश्य कर लें।दोहरीकरण का यह कार्य भविष्य में रेलगाड़ियों की गति बढ़ाने और समय की बचत के लिए अत्यंत आवश्यक है।
- गाड़ी संख्या 19621 (फुलेरा-रेवाड़ी): यह ट्रेन 18 जनवरी से 15 फरवरी तक पूरी तरह रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 19618 (रेवाड़ी-मदार): यह ट्रेन भी 18 जनवरी से 15 फरवरी तक संचालित नहीं होगी.
- गाड़ी संख्या 09733 (जयपुर-भिवानी): 18 जनवरी से 31 जनवरी तक इस ट्रेन को रद्द किया गया है.
- गाड़ी संख्या 09637 (रेवाड़ी-रींगस): 18 से 31 जनवरी तक इसका संचालन बंद रहेगा.
- गाड़ी संख्या 09638 (रींगस-रेवाड़ी): यह ट्रेन भी 18 से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 09734 (भिवानी-जयपुर): यह गाड़ी 18 जनवरी से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी.












