Haryana News: योग मैराथन रेवाड़ी में 15 को, ये रहेगा रूट

जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. बसंत कुमार ने बताया कि रेवाड़ी जिला प्रशासन द्वारा रविवार, 15 जून को सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर एक योग मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह मैराथन राजेश पायलट चौक रेवाड़ी से शुरू होकर गढ़ी बोलनी रोड पर अमनगनी सोसाइटी तक आयोजित की जाएगी।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. बसंत कुमार ने बताया कि जीवनशैली विकारों को रोकने और तनाव प्रबंधन में योग अभ्यास के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह मानसिक स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन में भी सहायक है।
डॉ. बसंत कुमार ने सभी से नियमित योगाभ्यास करने का आग्रह किया और कहा कि इससे हम अपने जीवन को स्वस्थ और संतुलित बना सकते हैं। आयुष विभाग रेवाड़ी द्वारा आयोजित इस श्रृंखला का उद्देश्य लोगों को योग के महत्व और इसके स्वास्थ्य लाभों के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने बताया कि इस मैराथन का शुभारंभ रेवाड़ी के उप-मंडल मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह द्वारा झंडी दिखाकर किया जाएगा। डॉ. बसंत कुमार ने जिला प्रशासन की ओर से आम जनता से भी आग्रह किया है कि इस आयोजन में बढ़चढ़ के भाग ले।