Rewari News: धारूहेड़ा में छबील लगाकर राहगिरों को पिलाया पानी

On: June 8, 2025 7:37 PM
Follow Us:
धारूहेड़ा में छबील लगाकर राहगिरों को पिलाया पानी

Rewari News: धारूहेड़ा  कस्बे में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए समाजिक, धार्मिक संस्थाएं व धर्म-कर्म में विश्वास रखने वाले लोगों की ओर शीतल मीठे जल की छबील लगाई हुई।

 

आने जाने वाले राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए मीठे जल का सेवन करा रहे हैं। इसी क्रम में भिवाडी बेस्टेक मार्ग पर पार्षद कमलेश् देवी व समाजसेवी डीके शर्मा ने अपनी टीम के साथ राहगिरो को पानी पिलाया।Rewari News

 

उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया है कि भीषण गर्मी में वे प्याऊ आदि की व्यवस्था करें, ताकि आने जाने वाले लोग जल का सेवन कर अपनी प्यास बुझा सकें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से रामाकांत, बाबलाल लांबा, अवतार, श्रवण, सुरेश नूनिया व शिव कुमार मौजूद रहे।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now