Rewari News: धारूहेड़ा कस्बे में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए समाजिक, धार्मिक संस्थाएं व धर्म-कर्म में विश्वास रखने वाले लोगों की ओर शीतल मीठे जल की छबील लगाई हुई।
आने जाने वाले राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए मीठे जल का सेवन करा रहे हैं। इसी क्रम में भिवाडी बेस्टेक मार्ग पर पार्षद कमलेश् देवी व समाजसेवी डीके शर्मा ने अपनी टीम के साथ राहगिरो को पानी पिलाया।Rewari News
उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया है कि भीषण गर्मी में वे प्याऊ आदि की व्यवस्था करें, ताकि आने जाने वाले लोग जल का सेवन कर अपनी प्यास बुझा सकें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से रामाकांत, बाबलाल लांबा, अवतार, श्रवण, सुरेश नूनिया व शिव कुमार मौजूद रहे।













