Ujjwal Drishti Yojana: हरियाणा में आंखों की रोशनी को बेहतर बनाने और रोके जा सकने वाले अंधत्व को खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने 11 जुलाई को ‘उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा अभियान’ की शुरुआत की। इस योजना के तहत लोगों को मुफ्त में चश्मे देने का उद्देश्य रखा गया है ताकि उन्हें नजर की परेशानी से राहत मिल सके।
‘उज्ज्वल दृष्टि योजना’ एक राज्यस्तरीय अभियान है जिसके अंतर्गत स्कूल के बच्चों और 45 साल से ऊपर की उम्र के नागरिकों को नजर की समस्या होने पर मुफ्त चश्मा दिया जाएगा। इस योजना के तहत एक साथ 1.4 लाख से अधिक चश्मे बांटे गए जो कि देश में अब तक का सबसे बड़ा आयोजन माना जा रहा है। यह वितरण 22 जिला अस्पतालों, 50 उपमंडल अस्पतालों और 122 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से किया गया। यह पहल ‘नेशनल प्रोग्राम फॉर कंट्रोल ऑफ ब्लाइंडनेस एंड विजुअल इम्पेयरमेंट’ के तहत चलाई जा रही है।
आज हॉल नंबर 1 गुरु जम्मेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, हिसार में "उज्जवल दृष्टि हरियाणा राज्य स्तरीय अभियान" का शुभारंभ ज्ञान की देवी सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया l
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों तथा बुजुर्गों को मुफ्त चश्मे बांटे गए l@narendramodi… pic.twitter.com/YDTlOIdpFE— Arti Singh Rao (@ArtiSinghRao) July 11, 2025
कैसे मिलेगा योजना का लाभ?
इस योजना के तहत किसी भी व्यक्ति को अगर नजर की दिक्कत है तो उसकी आंखों की पूरी जांच की जाती है। जांच के बाद जरूरत के हिसाब से उसे चश्मा मुफ्त में दिया जाता है ताकि उसकी धुंधली दृष्टि या कम नजर उसके जीवन में रुकावट न बने। खासकर स्कूल के बच्चों को समय रहते चश्मा मिलने से उनकी पढ़ाई प्रभावित नहीं होती और बुजुर्गों को भी राहत मिलती है।
स्वास्थ्य मंत्री ने साझा की योजना की जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि “आज गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के हॉल नंबर 1 में “उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा राज्य स्तरीय अभियान” की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों और बुजुर्गों को मुफ्त चश्मे वितरित किए गए।” उन्होंने बताया कि इस योजना से न केवल दृष्टि दोषों को समय पर पहचाना जा सकेगा बल्कि लाखों लोगों की जिंदगी में रोशनी भी लौटेगी।













