Train Cancelled: उत्तर भारत में भारी बारिश से ट्रेनों का संचालन ठप, दिल्ली-हरियाणा रेल यात्रा पर बड़ा असर

On: September 6, 2025 3:03 PM
Follow Us:
Train Cancelled: उत्तर भारत में भारी बारिश से ट्रेनों का संचालन ठप, दिल्ली-हरियाणा रेल यात्रा पर बड़ा असर

Train Cancelled: उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में जगह-जगह जलभराव ने सामान्य जीवन और यातायात व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया है। पानी भरने के कारण दिल्ली और हरियाणा के बीच आवागमन करने वाली कई पैसेंजर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। दिल्ली के यमुना पुल पर जलभराव के कारण चार पैसेंजर ट्रेनों को दो दिन के लिए रद्द कर दिया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया कि यमुना पुल पर जलभराव के कारण चार ट्रेनों को रद्द किया गया है और लंबी दूरी की दस ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। इन बदलावों से गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, भिवानी और हिसार से दिल्ली आने-जाने वाले दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रद्द की गई ट्रेनों में दिल्ली-हिसार ट्रेन नंबर 54309 और हिसार-रेवाड़ी ट्रेन नंबर 54316 आज रद्द रहेगी। रेवाड़ी-हिसार ट्रेन नंबर 54315 आज रद्द रहेगी और हिसार-दिल्ली ट्रेन नंबर 54310 7 सितंबर को रद्द रहेगी।

इसके अलावा लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। साबरमती-योग नगरी ऋषिकेश ट्रेन नंबर 19031 दिल्ली सराय-नई दिल्ली साहिबाबाद होकर संचालित होगी। लालगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन नंबर 15910 नई दिल्ली साहिबाबाद होकर चलेगी। बाड़मेर-हावड़ा ट्रेन नंबर 12324, भुज-बरेली ट्रेन नंबर 14312, बीकानेर-हावड़ा ट्रेन नंबर 12372 और काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन नंबर 15014 भी नए मार्गों से संचालित होंगी।

सुल्तानपुर-साबरमती ट्रेन नंबर 20940 और बरेली-भुज ट्रेन नंबर 14311 भी परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेनों के रूट और समय की जानकारी अवश्य ले लें ताकि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। इस बारिश और जलभराव की स्थिति में यात्रियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now