Traffic Challan: भरने के लिए लंबी लाईन में खडे होने का झंझट खत्म, ATM की तर्ज पर लगेगी शहरों में मशीन

On: September 18, 2025 7:35 PM
Follow Us:
TRAFFIC CHALAN

हरियाणा: Haryana  में ट्रैफिक चालान का भुगतान अब और आसान होने जा रहा है। चालान भरने के लिए लोगों को न तो कोर्ट जाना पड़ेगा और न ही पुलिस कार्यालय। हरियाणा पुलिस ने एक नई पहल शुरू करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत मॉल, बाजार, रेलवे व मेट्रो स्टेशन, बस अड्डों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विशेष मशीनें लगाई जाएंगी।Trafic Chalan

तुरंत मिलेगा मैसेज: इन मशीनों में वाहन का नंबर डालते ही चालान की पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी। इसके बाद क्यूआर कोड स्कैन करके राशि डिजिटल माध्यम से जमा की जा सकेगी। भुगतान सफल होते ही वाहन मालिक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर तुरंत कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा।Trafic Chalan

इस परियोजना की शुरुआत गुरुग्राम से होगी। वर्तमान में सुशांत लोक स्थित ट्रैफिक टावर में मशीन का ट्रायल चल रहा है और सफल रहने पर पहली मशीन एंबियंस मॉल में लगाई जाएगी।

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि यदि गुरुग्राम में यह प्रयोग सफल रहता है तो फरीदाबाद, सोनीपत, अंबाला, हिसार, करनाल, सिरसा और कुरुक्षेत्र सहित अन्य जिलों में भी यह सुविधा शुरू की जाएगी। इस कदम से लोगों को चालान भुगतान की प्रक्रिया में बड़ी राहत मिलेगी और पुलिस-कोर्ट के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now