चंडीगढ़ में घर का सपना होगा हकीकत! सेक्टर-54 में 1000 नए फ्लैट्स लॉन्च, दिवाली से पहले शुरू होगी बिक्री

On: September 2, 2025 4:00 PM
Follow Us:
चंडीगढ़ में घर का सपना होगा हकीकत! सेक्टर-54 में 1000 नए फ्लैट्स लॉन्च, दिवाली से पहले शुरू होगी बिक्री

चंडीगढ़ में अपने घर का सपना देखने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (CHB) सेक्टर-54 में 1,000 नए फ्लैट बनाने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को दिवाली से पहले लॉन्च करने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस साल जुलाई में UT प्रशासन ने अवैध फर्नीचर मार्केट और आदर्श कॉलोनी को हटाकर लगभग 32 एकड़ सरकारी जमीन खाली करवाई थी। इस जमीन की अनुमानित कीमत करीब 880 करोड़ रुपए बताई गई है।

CHB की इस नई योजना में 1BHK से लेकर 4BHK तक के फ्लैट शामिल होंगे। कुल 1,000 फ्लैट्स में 250-250 यूनिट्स अलग-अलग श्रेणियों में बांटी जाएंगी। 1BHK फ्लैट छोटे परिवारों और अविवाहित लोगों के लिए होंगे। 2BHK और 3BHK फ्लैट मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए होंगे। 4BHK बड़े परिवारों के लिए हैं। इसके अलावा, EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए भी विशेष फ्लैट्स बनाए जाएंगे। सभी फ्लैट्स ग्राउंड +5 स्टोरी बिल्डिंग में तैयार होंगे।

इस प्रोजेक्ट का लेआउट प्लान तैयार कर लिया गया है और इसे एक सप्ताह के भीतर शहरी नियोजन विभाग को सौंप दिया जाएगा। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना को अक्टूबर-नवंबर तक लॉन्च करने की योजना है। इसके साथ ही सेक्टर-53 में भी एक सामान्य हाउसिंग योजना तैयार की जा रही है। यह प्रोजेक्ट लगभग 9 एकड़ जमीन पर विकसित किया गया है और इसमें 2BHK और 3BHK फ्लैट होंगे। इसे सितंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू करने की योजना है।

फ्लैट्स की कीमतों की बात करें तो 3BHK फ्लैट की कीमत लगभग 2.30 करोड़ रुपए होगी, 2BHK के लिए 1.97 करोड़ रुपए तय किए गए हैं और EWS यूनिट्स की कीमत 74 लाख रुपए होगी।

इस योजना से चंडीगढ़ में घर खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों को अपने सपनों के घर के करीब आने का मौका मिलेगा। यह प्रोजेक्ट विशेष रूप से अलग-अलग आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और शहर में आवासीय विकल्पों को बढ़ाने में मदद करेगा।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now